आधी रात घर में घुसकर सिरफिरे प्रेमी की ताबड़तोड़ फायरिंग, 21 वर्षीय युवती घायल, मासूम बच्ची पर भी हमला करने की कोशिश लखनऊ :- पारा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां आधी रात एक सिरफिरे प्रेमी आकाश कश्यप ने घर में घुसकर 21 वर्षीय युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब एक साल पहले ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, लेकिन युवती को जब आकाश की नशे की लत और आपराधिक पृष्ठभूमि का पता चला तो उसने दूरी बना ली। इससे बौखलाए आकाश ने देर रात करीब 2 बजे 4–5 साथियों के साथ घर पहुंचकर CCTV तोड़ा और नशे में धुत्त होकर अंदर घुस गया। उसने युवती को पीटा, गाली-गलौज की और विरोध पर दो गोलियां चला दीं—एक कंधे में और दूसरी हाथ में लगी। घटना के दौरान उसने 7 साल की बच्ची पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची दौड़कर बच गई। गोली मारने के बाद आरोपी ने युवती को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी और स्कॉर्पियो में फरार हो गया। पड़ोसियों की मदद से घायल युवती को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पारा पुलिस ने आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात कर दी है। Post Views: 47 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर न्यायिक जागरूकता :यह विवेक और न्याय का युग है-कुमारी डिंपल CG: हाथी का हमला, खलिहान में सो रही महिला को कुचला, 2 को आई गंभीर चोटें