पत्नी की बेवफाई से टूटा पति, 55 वर्षीय शख्स ने जहर खाकर दी जान…

पत्नी की बेवफाई से टूटा पति, 55 वर्षीय शख्स ने जहर खाकर दी जान…

सरगुजा। ज़िले के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 55 साल के एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने से आहत होकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। करीब 18 साल पहले, पहली पत्नी की मौत के बाद उसने यह दूसरी शादी की थी।

पत्नी के भागने के बाद उठाया खौफनाक कदम

जानकारी के अनुसार, डिगमा गाँव निवासी कृष्णा दास (55) की पत्नी अनिता दास (35) 29 अक्टूबर को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। कृष्णा दास ने अगले दिन पत्नी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इससे आहत होकर 30 अक्टूबर की शाम को कृष्णा दास ने घर लौटकर शराब पी और फिर ज़हर का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद उसने अपने बेटे उत्तम दास को बताया कि उसका जीने का मन नहीं कर रहा है और उसने ज़हर खा लिया है। ज़हर के असर से कृष्णा दास घर के आंगन में ही बेहोश होकर गिर पड़े।

परिजनों ने तत्काल कृष्णा दास को इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुष्टि की कि पत्नी अनिता दास के घर से चले जाने के बाद ही कृष्णा दास ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

परिजनों ने बताया कि कृष्णा दास की पहली पत्नी की मौत 18 साल पहले हो गई थी, जिनसे उनका एक बेटा उत्तम दास है। 17 साल पहले उन्होंने बलरामपुर निवासी अनिता दास से दूसरी शादी की। अनिता दास का प्रेम प्रसंग करीब डेढ़ साल से जोड़ा पीपल के पास डेयरी में काम करने वाले एक युवक मोनू के साथ चल रहा था। मोनू ने अनिता को बात करने के लिए एक मोबाइल भी खरीदकर दिया था। प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर घर में कई बार विवाद हुआ और समझाने के लिए बैठक भी बुलाई गई, लेकिन अनिता पर कोई असर नहीं पड़ा।

29 अक्टूबर की शाम अनिता घर से निकली और वापस नहीं आई। जब उसके प्रेमी मोनू के संबंध में जानकारी ली गई, तो पता चला कि वह भी लापता है। फिलहाल, गांधीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!