बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, 3 से अधिक संदिग्ध हिरासत में कवर्धा : जिले के पोड़ी चौकी क्षेत्र के प्रभाटोला गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। एक बुजुर्ग व्यक्ति, अगम दास कुर्रे, की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। उनकी लाश खाट पर मृत अवस्था में पाई गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह हत्या जमीन से जुड़े किसी पुराने विवाद के चलते हुई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की है। पुलिस ने इस मामले में तीन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगम दास का कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस हत्याकांड का कारण हो सकता है। पोड़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में ठोस सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 185 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : फर्जी नौकरी का झांसा : पोस्ट ऑफिस में नियुक्ति के नाम पर 2.74 लाख की ठगी, FIR हुआ दर्ज CG : पोते ने दादाजी को दे दी खौफनाक मौत …. पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, हत्या की वजह जानकर पुलिस भी रह गयी हैरान