साधु और महिला मिलकर करते थे गांजे की तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार बिलासपुर : बिलासपुर जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने गांजा तस्करों की कमर तोड़ने वाली इंड टू इंड इन्वेस्टिगेशन को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल फुटकर विक्रेताओं को पकड़ा, बल्कि गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में लगातार एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोपका क्षेत्र में दबिश दी, जहां दो आरोपी 1. जीतन बाई वर्मा और 2. महेंद्र वर्मा उर्फ बांडिया को 3.385 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। इसमें से 1.960 किलोग्राम शुद्ध गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह गांजा ग्राम मटियारी, थाना सीपत निवासी कृष्ण उर्फ हल्की शिकारी पवार से खरीदते थे। इस इनपुट के आधार पर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल, एवं थाना प्रभारी सरकंडा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में टीम ने मटियारी में दबिश दी। इस दबिश के दौरान गांजा सप्लायर कृष्ण उर्फ हल्की शिकारी पिता शिव कुमार, उम्र 38 वर्ष, को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम की सराहना: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस सफल कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सहायक उपनिरीक्षक ढोलाराम मरकाम, आरक्षक मुरली भार्गव और आरक्षक रमेश राठौर की खुलकर प्रशंसा की है। Post Views: 223 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Viral Video : स्कूलों में समर कैंप के नाम पर बुलाया, लेकिन बच्चों से कराने लगे झाड़ू पोछा, वीडियो हुआ वायरल CG – फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन, 10 जून है आखिरी तारीख, ये है आनलाइन लिंक