छत्तीसगढ़ – उड़ीसा बॉर्डर पर नक्सलियों ने लूटा 5000 किलोग्राम बारूद जांच में जुटी पुलिस जशपुर : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के बलगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूद से लोड 5000 किलोग्राम बारूद लूट लिया है। बताया जा रहा है कि 25-25 किलो की 200 पेटियों में बारूद भरा था। पत्थर खदान में लूटने के लिए करीब 40 से ज्यादा की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक बारूद को झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था, तभी नक्सलियों ने हमला कर ड्राइवर को किडनैप कर लिया और वैन सहित बारूद को जंगल की ओर ले गए। इस घटना के बाद ओडिशा पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीमावर्ती इलाकों में तलाशी तेज कर दी गई है। बारूद गोदाम के कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि जैसे ही वैन खदान पहुंची। यहां गाड़ी से विस्फोटक को उतार लिया गया था। इस दौरान खदान में नक्सली आए। ड्राइवर और मजदूरों को बंदूक दिखाकर धमकाया। नक्सलियों ने वैन से अनलोड किए गए बारूद के पैकेट्स को दोबारा वैन में रखने को कहा। इसके बाद माओवादी ड्राइवर को अगवा कर वैन को अपने कब्जे में लेकर जंगल की ओर ले गए। जंगल के भीतर पहले से 40 से अधिक नक्सली इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बारूद को वैन से जंगल में उतार लिया। इसके बाद ड्राइवर और वैन को वहीं छोड़कर बारूद लेकर जंगल में चले गए। घटना कल देर रात की बताई जा रही है। अभी नहीं मिला सुराग वारदात के बाद ड्राइवर गोदाम पहुंचा। ड्राइवर ने मैनेजर को बताया कि विस्फोटक लूटने आए नक्सली हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। सामान्य भाषा में बातचीत कर रहे थे। वह हथियार रखे थे, जिससे वह घबरा गया। हालांकि उसे कुछ नहीं किया। जंगल में छोड़ दिया। ड्राइवर के बताते ही मैनेजर सकते में आ गया। मैनेजर ने फौरन बलगांव पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि वारदात को हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। Post Views: 185 Please Share With Your Friends Also Post navigation राज्य में अब नहीं मिलेगी …. इस ब्रांड की बीयर …. रजिट्रेशन और बिक्री के नहीं मिली इजाजत, जानें क्या है वजह Sex Racket : मोहल्ले में ही खुलेआम चल रहा था सेक्स रैकेट, लगातार आना-जाना कर रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा