भाजपा नेता गिरफ्तार, पैसा डबल करने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने नेताजी सहित दो को पहनाई हथकड़ी सूरजपुर : सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारी सदस्य इरफान अंसारी को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इरफान अंसारी और उसके एक साथी ने पैसा डबल करने का झांसा देकर करीब 10 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। मामले की भटगांव थाना पुलिस ने पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी duo ने उसे मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और नकद 10 लाख रुपए की वसूली कर ली। जब निवेश के बदले रकम लौटाने या मुनाफा देने की बारी आई तो दोनों आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता इरफान अंसारी और उसके सहयोगी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों के खिलाफ प्रारंभिक सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में पेश किया गया। पुलिस अब आरोपियों की न्यायालय से रिमांड लेने की तैयारी कर रही है ताकि पूरे ठगी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस घटना से भाजपा के स्थानीय संगठन में भी हलचल मच गई है। हालांकि पार्टी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के शिकार और भी लोग हो सकते हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि यदि किसी और ने भी ऐसे ही झांसे में आकर पैसा गंवाया है तो वे आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं। Post Views: 385 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : बुजुर्ग की खेत में मिली खून से लथपथ लाश, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी CG News : समाधान शिविर में दर्दनाक हादसा, टेंट कर्मचारी की करंट लगने से मौत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पहुंची अस्पताल