सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : जिले के पुलिस विभाग में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनंजेय वाष्णेन्य ने 28 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें 1 निरीक्षक (TI), 3 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 8 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षक शामिल हैं। यह कदम जिले में पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।देखें लिस्ट- Post Views: 207 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG POLITICS : विकास के दावों पर गरमायी राजनीति : बरमकेला क्षेत्र में विकास को लेकर पूर्व CM ने मंत्री ओपी चौधरी और सरकार को घेरा, मंत्री ने पलटवार कर कहा…..!