लापता युवक की ओडिशा के जंगल में मिली अधजली लाश, हत्या की आशंका गरियाबंद : जिले के देवभोग क्षेत्र से सात दिन पहले लापता हुए 35 वर्षीय युवक लगनिया सोनवानी का शव गुरुवार को ओडिशा के नुआपड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र के गोरला जंगल में अधजली हालत में मिला। शव के पास उसकी बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या कर शव और बाइक को जलाकर सबूत मिटाने की आशंका जताई है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि मृतक लगनिया सोनवानी, मूल रूप से गरियाबंद जिले के देवभोग के उरमाल गांव का निवासी था और अपने ससुराल ग्राम मूंगिया में रह रहा था। परिजनों के अनुसार 15 मई 2025 को वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। परिजनों ने 16 मई को देवभोग थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर तलाश शुरू की, लेकिन सात दिन तक कोई सुराग नहीं मिला। 22 मई को ओडिशा के गोरला जंगल में स्थानीय ग्रामीणों ने एक अधजला शव और जली हुई बाइक देखी, जिसके बाद उन्होंने सीनापाली थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान लगनिया सोनवानी के रूप में की। शव का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह जल चुका था, और पास में मिली बाइक भी पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है, जिसमें अपराधी ने सबूत मिटाने के लिए शव और बाइक को जलाने की कोशिश की। सीनापाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गरियाबंद और नुआपड़ा पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव को जंगल में लाकर जलाया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक के लापता होने से पहले उसकी गतिविधियां क्या थीं। Post Views: 264 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG BREAKING : SP निखिल राखेचा ने 9 आरक्षकों का किया तबादला, देखें जारी लिस्ट… CG Bears Attack : जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर दो भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती