प्रधानमंत्री मोदी ने किया एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय शिवपुर बतौली के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण

सरगुजा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से सीतापुर के एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय, शिवपुर बतौली के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विद्यालय के छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रतीकात्मक रूप से विद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

विधायक श्री टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा, “हम सभी की यह इच्छा होती है कि हमारे बच्चे एक बेहतर वातावरण में शिक्षा प्राप्त करें। इस नए भवन के निर्माण से छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।” उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 से संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालय के नवीन भवन में लगभग 420 से अधिक छात्राओं के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक की छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं, और भविष्य में 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए विज्ञान और वाणिज्य संकाय की शुरुआत भी की जा सकती है।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीलावती पैंकरा, सरपंच श्री भागीरथी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां, शिक्षक, छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण और स्वच्छता शपथ

इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विधायक श्री टोप्पो ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों

यह कार्यक्रम सीतापुर में शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश देने वाला रहा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!