नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र में एक मादा भालू ने अपनी ममता और साहस का ऐसा प्रदर्शन किया कि जंगल का राजा टाइगर भी पीछे हट गया। यह दिल दहला देने वाला नजारा स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना पांगुड़ में बन रही एक नई सड़क के पास की है। जानकारी के अनुसार, मादा भालू अपने शावक के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी एक टाइगर ने उन पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन मां की ममता ने भालू को नन्हा शावक बचाने के लिए टाइगर से भिड़ने का हौसला दिया। मादा भालू ने बिना डरे टाइगर का डटकर मुकाबला किया और उसे खदेड़ दिया। इस साहसिक जंग में मां की जीत हुई और टाइगर को भागना पड़ा। VID-20250519-WA0006Download इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “मां आखिर मां होती है.. अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा।” उनके इस पोस्ट को हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं। वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि अबूझमाड़ के घने जंगलों में जैव विविधता की समृद्धि है, जहां इस तरह के दृश्य प्रकृति की अनूठी कहानियां बयां करते हैं। यह वीडियो न केवल मां की ममता का प्रतीक बन गया है, बल्कि अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन को भी सामने ला रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मां का प्यार और साहस हर प्राणी में एक जैसा है। इस वीडियो ने दिल छू लिया।” वहीं, कई अन्य लोगों ने इसे प्रकृति का एक अद्भुत नजारा बताया। Post Views: 257 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : पारंपरिक रीति – रिवाजों के साथ बड़ बुन्दीन माता मेला हुआ शुभारंभ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ Naxalite Encounter : अबूझमाड़ में घिरे नक्सली, 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, इनमें बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल