BIG : एशिया कप में नहीं खेलेगी टीम इंडिया, भारत सरकार के लगातार संपर्क में है BCCI

नई दिल्ली : BCCI ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन को देखते हुए फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है। BCCI ने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है।

एशिया कप से BCCI ने खींचे हाथ

एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा गया है कि BCCI अगले महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाली एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी। उसके अलावा सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही। बता दें कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, जो कि PCB के भी चेयरमैन हैं। सूत्रों ने बताया कि अपने फैसले को लेकर BCCI भारत सरकार के लगातार संपर्क में है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!