बिग ब्रेकिंग – सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत


लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर मुख्य मार्ग के गवटिया पारा मोड़ पर मंगलवार, 1 अक्टूबर, शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सुरेश (उम्र 21 वर्ष), पिता हुलास राम, जाति बरगाह, पुहपुटरा निवासी, किसी काम से लखनपुर जा रहा था। इसी दौरान युवक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे रखे आम पेड़ के गोले से जा टकराया।

लकड़ी के गोले में तेज टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेश को गंभीर चोटें आईं, और खून की उल्टी के बाद उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी लखनपुर भेजा गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!