ग्राम गणेशपुर में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम
लखनपुर / दिनेश बारी – 01/10/2024
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर मुख्य मार्ग के गवटिया पारा मोड़ पर मंगलवार, 1 अक्टूबर, शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सुरेश (उम्र 21 वर्ष), पिता हुलास राम, जाति बरगाह, पुहपुटरा निवासी, किसी काम से लखनपुर जा रहा था। इसी दौरान युवक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे रखे आम पेड़ के गोले से जा टकराया।
लकड़ी के गोले में तेज टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेश को गंभीर चोटें आईं, और खून की उल्टी के बाद उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी लखनपुर भेजा गया।