मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में मोबाइल की लत ने एक 12 वर्षीय बालक की जान ले ली। छठी कक्षा में पढ़ने वाला आकाश लकड़ा, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, यूट्यूब और रील्स देखने का आदी हो चुका था। गुरुवार को अपने चचेरे भाई से मोबाइल न मिलने पर उसने गुस्से में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बता दें कि आकाश लकड़ा प्रतिदिन घंटों मोबाइल पर समय बिताता था और यूट्यूब व रील्स देखने की उसकी आदत बन चुकी थी। घटना के दिन जब उसे अपने चचेरे भाई से मोबाइल नहीं मिला, तो वह इतना आहत हुआ कि उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने मोबाइल और सोशल मीडिया की बढ़ती लत को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में मोबाइल की लत एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जो न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है, बल्कि इस तरह की दुखद घटनाओं को भी जन्म दे रही है। Post Views: 323 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में बड़ा बदलाव: युवाओं, किसानों, उद्यमियों और निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभ CG News: लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, परिचित ही निकला मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार, 2 फरार