बिलासपुर। जिले के कोटा नगर वार्ड नंबर 9 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शराब के नशे में धुत एक सौतेले पिता ने अपने ही बेटे को टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि बेटे को बचाने आई पत्नी को भी बेरहमी से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. कोटा के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले चोहन यादव और उसके परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। शनिवार को भी किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो इतना बढ़ गई कि 65 वर्षीय चोहन यादव ने अपने 26 वर्षीय सौतेले बेटे लखन घसिया पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लखन की मौके पर ही मौत हो गई. बेटे पर हमला होता देख मां कमला यादव बीच-बचाव करने आई, लेकिन आरोपी ने उस पर भी वार कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शवगृह में रखवाया है। आरोपी चोहन यादव को भी नशे की हालत में पुलिस निगरानी में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिलासपुर में आधी रात सड़कों पर स्टंट, दो लड़कियों की सनरूफ से उड़ान, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, वायरल वीडियो…. 21 साल बाद मिला न्याय : मिस्त्री की मौत पर दोषी करार किसानों ने लड़ा लंबा मुकदमा, आखिरकार 3 किसानों को हाईकोर्ट ने किया दोषमुक्त….