CG Crime : प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर मंगेतर को उतारा मौत के घाट, जंगल में दफनाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा…

सरगुजा : जिले में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। बतौली थाना क्षेत्र के घोघरा गांव की सुषमा ने अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर अपने मंगेतर अमृत लकड़ा 23 वर्ष की हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव बरामद किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

बता दें कि आरोपिया सुषमा की शादी सीतापुर के जजगा गांव निवासी अमृत लकड़ा के साथ तय हुई थी। विवाह की रस्में 5 मई से शुरू होने वाली थीं और 7 मई को शादी होनी थी। सुषमा ने 26 अप्रैल को अमृत को घोघरा गांव में मिलने बुलाया। उसने अमृत को जंगल किनारे नाले के पास ले जाकर अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया, ताकि कोई सुराग न मिले।

अमृत के अचानक लापता होने पर परिजनों ने 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अमृत के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच की, जिसमें उसकी आखिरी बातचीत सुषमा के साथ सामने आई। लोकेशन घोघरा गांव में मिला। सुषमा ने पूछताछ में कुछ भी बताने से इनकार किया, लेकिन उसके मोबाइल रिकॉर्ड से बबलू के साथ लगातार संपर्क का खुलासा हुआ। घटना के दिन सुषमा, बबलू और अमृत का मोबाइल लोकेशन एक ही जगह पर था।

पुलिस ने खुदवाई कब्र, शव बरामद-

बुधवार को पुलिस ने सुषमा और बबलू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली और शव दफनाने की जगह बताई। दंडाधिकारी की अनुमति के बाद गुरुवार सुबह बतौली और सीतापुर थाने की पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कब्र की खुदाई की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

साथ मरने की बना रहे थे योजना-

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब पुलिस का शक दोनों पर गहराने लगा, तो सुषमा और बबलू ने साथ मरने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस ने समय रहते दोनों को पकड़ लिया। बतौली पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!