दूल्हा-दुल्हन की चलती कार में लगी भीषण आग, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

Road Accident : जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदा हाईवे पर रविवार को एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। शादी के बाद लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार सभी 7 लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आग लगने से पहले जोरदार धमाके की आवाज़ आई, जिससे टायर फटने की आशंका जताई जा रही है। धमाके के तुरंत बाद वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया।

कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा परिजन और रिश्तेदार सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!