नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीरके पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस घटना के बाद से लगातार है लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और अपील की है कि, सभी अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तान के नागरिकों की पहचान करें और उन्हें तत्काल पाकिस्तान भेजने के लिए जरूरी कदम उठाएं। गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्देश सभी राज्य सरकारों को भेजा गया है ताकि पाकिस्तान के नागरिकों की उपस्थिति को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन आपको बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में पाकिस्तान के लिए खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए। एक फैसले में भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है.।SVES वीजा के तहत भारत की यात्रा करने वाले वीजाधारकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके अलावा अन्य वीजा धारक 1 मई तक पाकिस्तान लौट सकते हैं। आतंकी हमले में हुई थी 27 लोगों की मौत बता दें कि, पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे। Post Views: 235 Please Share With Your Friends Also Post navigation Pahalgam Attack : राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में बड़े फैसलों की सुगबुगाहट, पाकिस्तान पर भारत का कड़ा रुख… वॉट्सअप यूजर्स के लिए गुड न्यूज आ गया एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका…