रायपुर : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की फोर्स का नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सबसे बड़े संयुक्त ऑपरेशन से नक्सली खौफ में है। जवानों के एक्शन प्लाॅन से घबराए नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर अभियान को रोकने की अपील की है। उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरों के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि इस अभियान को तुरंत रोकना चाहिए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की फोर्स ने संयुक्त रूप से नक्सलियों को घेरकर बड़ा आपरेशन को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ रही है। बस्तर और इससे सटे तेलंगाना के पहाड़ी इलाको में पिछले 4 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ 8 से हजार से अधिक जवानों का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। पहाड़ी पर छिपे बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की भी खबर है। जवानों से चारों तरफ से घिर जाने के बाद अब नक्सली काफी दहशत में है। पिछले चार दिनों से जारी आपरेशन के दौरान दोनों तरफ से हो रही रुक-रुककर फायरिंग के दौरान जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। उधर नक्सलियोें के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े आपरेशन को लेकर उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरों के प्रभारी रूपेश ने इस आपरेशन को तत्काल रोकने की अपील की है। उसने जारी प्रेस नोट में कहा है कि बलों को वापस लेना चाहिए। हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाए, अनुकूल माहौल बनाए। “उन्होंने लिखा कि…..इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेंगे, बंदूक के बल पर समस्या का समाधान के लिए सरकार द्वारा अमल किये जा रहे सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें। हमारे यह अपील पर सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का उम्मीद के साथ हम प्रतीक्षा करेंगे।” Post Views: 225 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : भाजपा नेता की हत्या में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, NIA की कार्रवाई, आरोपी कांग्रेस नेता जिला महासचिव… CG News : नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि, विशेष विमान से गुजरात भेजा जाएगी पार्थिव देह