Shop Closed Latest News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले के विरोध में शनिवार को भोपाल बंद का ऐलान किया गया है। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सभी व्यापारी संगठनों और व्यापारियों को 26 अप्रैल को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की है। बता दें कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में इस तरह के बंद बुलाए गए हैं। इसमें अब राजधानी भोपाल भी शामिल हो गया है। अगर व्यापारिक संगठन अपना समर्थन देते हैं तो शनिवार को भोपाल बंद रहेगी। बता दें कि पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे। Post Views: 284 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sharab Taskar Arrested : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Restaurant GST : राजधानी में रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ा फैसला! पानी की बोतल पर एक रुपए जीएसटी, कोर्ट ने दिया 8000 रुपए चुकाने का आदेश