मरवाही क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में खिला रहे थे नंबरी सट्टा, लाखों के सट्टा पट्टी के रिकॉर्ड्स समेत, मोबाईल और नगद भी जप्त गिरोह के मुखिया से तलाशी में मिले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ग्रांडएक्सचेंज और थंडरएक्सचेंज में संलिप्तता के साक्ष्य, जारी है अन्य आरोपियों की तलाश मरवाही थाना क्षेत्र में कल्याण और गोल्डन नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल और मरवाही पुलिस ने मिलकर 3 टीमें गठित कीं और ग्राम भर्रीडाड, लोहारी और मरवाही से 8 सट्टा खाईवालों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में से दो मुख्य सरगना हैं – स्नेहिल गुप्ता और आयुष जायसवाल। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, लाखों की सट्टा के लेन-देन के रिकॉर्ड्स और नगद रुपए लगभग 20,000 मिले। कार्यवाही में पकड़ाए सट्टा खाईवालों के नाम और भूमिका 1. स्नेहिल गुप्ता पिता सुनील गुप्ता उम्र 23 वर्ष बनिया मोहल्ला मरवाही (मुख्य सरगना) डेली नीड्स की दुकान भी है 2. आयुष जायसवाल पिता रमेश कुमार जायसवाल, उम्र 22 वर्ष पुरानी बस्ती मरवाही ( स्नेहिल का पार्टनर है हिसाब किताब देखता है ) 3. संतोष राय पिता जवाहर लाल राय उम्र 38 वर्ष ग्राम चिचगोहना मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) बस स्टैंड में पान दुकान 4. श्रवण प्रसाद गुप्ता पिता स्व जानकी प्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष ग्राम लोहारी मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) 5. मो हासिम अंसारी पिता मो वारिस अंसारी उम्र 61 वर्ष मस्जिद मोहल्ला मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) 6. अंकित राय पिता स्व गणेश प्रसाद राय उम्र 30 वर्ष न्यू बस स्टैंड मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) 7. चुनित राय पिता कोदुराम राय उम्र 37 वर्ष ग्राम भर्रीडाड मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) 8. विजय ताम्रकार पिता स्व सरवन लाल ताम्रकार उम्र 34 वर्ष पुरानी बस्ती मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) आरोपियों के खातों और मोबाइल से मिले फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के आधार पर और आरोपियों की धर पकड़ भी जारी है। पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ग्रांडएक्सचेंज और थंडरएक्सचेंज में संलिप्तता के साक्ष्य भी प्राप्त किए हैं। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक कांतिलाल वानी, एएसआई चंद्रप्रकाश पांडे, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी (साइबर), चौपाल कश्यप(साइबर), रमेश सिंह, अजय सिंह, साइबर सेल से सुरेंद्र विश्वकर्मा, इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार, अजय यादव, दुष्यंत मशराम और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। Post Views: 390 Please Share With Your Friends Also Post navigation नेशनल हाईवे 130 पर ट्रेलर की चपेट में आने से राहगीर की मौत मामले में लखनपुर पुलिस ने दुर्घटना कारित ट्रेलर वाहन किया जप्त भारी बारिश से लोहे का पोल गिरा बिजली बंद : आधा दर्जन गाँवों में छाया अंधेरा