रायपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम साय रायपुर लौट गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में 1 जुलाई 2024 से लागू न्याय संहिता को लेकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ की समीक्षा की गई। लगभग 1 घंटे तक समीक्षा बैठक में चर्चा हुई है। प्रदेश में जो परफॉर्मेंस है उससे शाह जी काफी खुश हुए साथ ही सराहना भी की। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इंतजार करिए। जैसे निगम-मंडल और आयोग के लिए इंतजार किया और इसका परिणाम आया ना। वैसे ही मंत्रिमंडल का परिणाम आएगा। कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को कुछ ना कुछ तो करते रहना पड़ेगा। नहीं तो थोड़ा बहुत जो बचें हुए हैं वह भी कहां जुड़े रहेंगे। बैठक में शाह ने दिए ये निर्देश अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों के छत्तीसगढ़ में पूर्ण क्रियान्वयन के लिए टॉप प्रायरिटी एजेंडा बनाकर इस दिशा में काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों का लक्ष्य भारतीय न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर बनाना है और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य को इसकी और ज़्यादा ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तीन नए आपराधिक कानूनों के संपूर्ण क्रियान्वयन को एक चुनौती के रूप में लेकर इन्हे जल्द लागू कर एक आदर्श राज्य बने। Post Views: 212 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG POLITICS – कांग्रेस में बवाल: बागी पार्षद को पार्टी ने बनाया निगम का नेता प्रतिपक्ष, राजीव भवन में हुआ जमकर हंगामा, जिला संयुक्त महामंत्री ने दिया इस्तीफा CG Politics : संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया, उतना किसी ने नहीं किया: कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर तीखा हमला