अयोध्या : 21 सदी के इस दौर में दुनिया एक ओर जहां चांद और अंतरिक्ष पर जाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर अधंविश्वास अभी भी हावी है। खासकर भारत जैसे ग्रामीण बाहुल्य देशों में। गांव-गांव में तांत्रिकों का जाल सा बिछा हुआ है। इसी बीच अब धर्म की नगरी अयोध्या में झाड़ फूंक के चक्कर में एक तांत्रिक की हत्या कर दी गई। पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना इनायत नगर के डोभियारा गांव का है। यहां बीते दिनों राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास नाम के एक तांत्रिक की हत्या हुई थी। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक संदेही युवक रोहित चौरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था तांत्रिक झाड़-फूंक कर उनके परिवार को बीमार कर रहा है। रात में बेटी को तांत्रिक से झाड़ फूंक कराते देख लिया था। इसके बाद वह तैश में आकर तांत्रिक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। Post Views: 277 Please Share With Your Friends Also Post navigation मंगेतर के साथ घूमने गई युवती से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने वीडियो भी बनाया पति नहीं हैवान है ये!.. पहले बनाया अप्राकृतिक संबंध, फिर भी मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, रोते-रोते डीजीपी के पास पहुंची महिला