लखनपुर / दिनेश बारी
लखनपुर क्षेत्र के ग्राम अमगसी में लगभग 77 राशन कार्ड धारियों को अगस्त माह का राशन नहीं मिला है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं । सेल्समैन ने सभी राशन कार्ड धारियों को फिंगर लगवा लिया था और कहा था कि सितंबर माह में चावल की पूर्ति की जाएगी, लेकिन अब वे चावल देने से इनकार कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर को आवेदन देकर राशन दिलवाने की मांग की है और सेल्समैन के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है।
फूड इंस्पेक्टर को आवेदन देकर शिकायतकर्ता ग्रामीण जनों ने राशन उपलब्ध कराने की मांग की है उपस्थित ग्रामीणों में उमाशंकर फुल सुंदरी, बसंती, धनेश्वरी, कुलेश्वरी, शिला ,गंगोत्री, बिंदेश्वरी, शिमला, अमृत, सुंदरबाई, माहेश्वरी, सूरज बाई, मानमती मनीकुवर,सीलो ,पुष्पा, गुरुवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
*मुख्य बिंदु:*
– _77 राशन कार्ड धारियों को अगस्त माह का राशन नहीं मिला_
– _सेल्समैन ने चावल देने से इनकार किया_
– _ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर से शिकायत की_
– _खाद्य निरीक्षक ने प्रकरण दर्ज किया_
**इस मामले में खाद्य निरीक्षक ने बताया है कि प्रकरण दर्ज कर एसडीएम कार्यालय में उचित कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।*
