जशपुर : जशपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग लड़की को उसी की बड़ी ने एक युवक के सामने हवस मिटाने के लिए परोस दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी मां की सहमति पर आरोपी ने घर पर आकर उसके साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत करने पर बड़ी मां पीड़िता की आरोपी के साथ शादी कराने की बात कहकर उसे मुंह बंद रखने के लिए धमका दिया करती। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से हैवानियत और दुष्कर्म का ये मामला जशपुर जिला के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपनी बड़ी मां के साथ रहती है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पिछले साल पीड़िता की बड़ी मां ने राहुल नाम के लड़के को घर पर बुलाया था। जिससे नाबालिग बेटी की उसकी बड़ी मां ने पहचान कराई। पीड़िता की बड़ी मां आरोपी राहुल को अक्सर फोनकर घर बुलाती थी। इसी बीच 24 दिसंबर 2024 की रात आरोपी एक बार फिर उसके घर आया। इस दौरान पीड़िता अपने कमरे में सोई हुई थी। उसकी बड़ी मां बगल के कमरे में सोई हुई थी। इसी बीच अचानक आरोपी राहुल नाबालिग के कमरे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के मना करने के बाद भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान पीड़िता अपनी बड़ी मां को बचाने के लिए आवाज देती रही, लेकिन वह बचाने के लिए नही आयी। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुबह जब वह अपनी बड़ी मां को वारदात की जानकारी दी, तो उसने बच्ची को इस घटना की जानकारी किसी को नही बताने की बात कह दी। उसने दलील दी कि राहुल अच्छा लड़का है, इससे तेरी शादी करा दूंगी। इसके बाद आरोपी युवक बार-बार उसके घर आता रहा और नाबालिग को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। पीड़िता ने मौसी को जाकर बतायी आपबीती … तब हुआ मामले का खुलासा पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों से वह काफी परेशान थी। बड़ी मां भी उसे बचाने में कोई सहयोग न कर उल्टे आरोपी का ही पक्ष ले रही थी। इसी बीच पीड़ित नाबालिग ने घूमने के बहाने अपने मौसी के घर पहुंची और आपबीती बताई। उसने बताया कि राहुल नाम का लड़का उससे लगातार रेप कर रहा है और उसकी बड़ी मां आरोपी का ही साथ देती है। यह सुनकर पीड़िता की मौसी दंग रह गई। इसके बाद नाबालिग की मौसी 10 अप्रैल को सिटी कोतवाली थाने में पीड़िता के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ गौतम सिंह और पीड़िता की बड़ी मां को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है। Post Views: 362 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : खैर नहीं नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े शिक्षकों की, कलेक्टर ने दिए ताबड़तोड़ एक्शन लेने के निर्देश, जा सकती नौकरी? CG – बलात्कार के दो आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड