छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में शासकीय करण मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत सहित विभिन्न योजनाओं के कार्य ठप हो चुके हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से ग्रामीण काफी परेशान है। तो वही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित सिंह देव अंबिकापुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर सोहैल एवं किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राम सूजन द्विवेदी 11 अप्रैल दिन शुक्रवार की दोपहर लखनपुर जनपद कार्यालय के सामने पंचायत सचिवों के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया है साथ ही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित सिंह देव और अंबिकापुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर सोहैल ने पंचायत सचिव के मांगों को जायज़ ठहराते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा के द्वारा जो वादा पंचायत सचिव से किया गया था उन वादों को पूरा करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में पंचायत सचिवों के साथ कांग्रेस भी इस हड़ताल का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू ,सतनारायण सिंह, वंश राम, घनश्याम सिंह, गजराज सोनवानी, चंद्रिका यादव, लालसाय सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव संघ के सदस्य हड़ताल स्थल पर मौजूद रहे। Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : छात्राओं का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, स्कूल के प्रिंसिपल व टीचर के साथ अभद्रता … बिग ब्रेकिंग : झिरमिटी में जंगल से मिला जीरजोधन का सड़ा – गला शव, हत्या या दुर्घटना? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज