यादव समाज को अपना अधिकार चाहिए : विधायक रामकुमार

AMBIKAPUR / KRANTI KUMAR RAWAT 22/09/2024

यादव समाज के कई लोग केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल नहीं हैं, जिससे वे नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।

सैकड़ों साल से वन क्षेत्र में निवास करने वालों को आज तक वन भूमि का पट्टा नहीं मिला है।

समाज के विधायक देवेन्द्र यादव को झूठे केस में फंसाया गया है।

22 सितंबर को यादव समाज की जनजागरण यात्रा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में प्रवेश कर गई। इस यात्रा का भव्य स्वागत सामुदायिक भवन बाबू पारा अम्बिकापुर में किया गया। यह यात्रा 7 सितंबर को माँ दंतेश्वरी धाम दंतेवाड़ा से शुरू हुई थी और 15वें दिन सरगुजा में विधायक रामकुमार यादव, रमेश यदु (प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज), और श्रीमती धनमती यादव (महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष) के नेतृत्व में पहुंची।

यात्रा का उद्देश्य यादव समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। विधायक रामकुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज के लोगों को अब अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अब किसी भी प्रकार के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेंगे और 30 सितंबर को रायपुर में होने वाली महा रैली में अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे।

रमेश यदु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज के लोग राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में 35 लाख की आबादी होने के बावजूद समाज के लोगों को राजनीतिक स्तर पर उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने समाज के एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया है और निगम आयोग में भी उचित स्थान नहीं दिया जा रहा है।

सभा में महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती धनमती यादव, देवनारायण यादव (संभागीय अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी), अटल बिहारी यादव, जमुना यादव, और ललन यादव ने भी संबोधित किया और समाज के लोगों से 30 सितंबर को रायपुर में होने वाली महा रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी सर्व यादव समाज, परमेश्वर यादव युवा विग प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती गीता यादव महिला विंग जिला अध्यक्ष कोरबा अटल बिहारी यादव, जमुना यादव ,गणेश यादव, मोती यादव, संतोष यादव वकील ,बसंत यादव, जयपाल यादव, ललन यादव, चन्द्रबसू यादव, चन्द्रिका यादव,मुन्ना यादव, सूरज यादव,अनीश यादव, बैजनाथ यादव, बाबू लाल यादव, जीवन यादव, गया यादव, काजू यादव, बाल नाथ यादव ,सुरेंद्र यादव, गुरुचरण यादव, संतोष यादव ,ऐश नाथ यादव ,मोहर लाल यादव,तारा, चंद यादव,आनंद यादव, जगेश्वर यादव, दिगम्बर यादव, आशीष यादव, रामनरेश यादव, शिव कुमार यादव, जीतू यादव,प्रकाश यादव, राम यादव, गोलू यादव सहित सैकड़ों यादव बंधु शामिल रहे

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!