राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों की उम्मीदें जागीं

राष्ट्रपति मुर्मू से मिले बस्तर के नक्सल पीड़ित

शनिवार का दिन बस्तर के नक्सल पीड़ितों के लिए उम्मीदों भरा था जब नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 70 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात का आयोजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर किया गया था।

माओवादी हमलों की पीड़ा साझा की

प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को बताया कि कैसे माओवादी हमलों ने उनके जीवन को तबाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि चार दशकों से बस्तरवासी माओवादी आतंक का दंश झेल रहे हैं, जिसमें हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और सैकड़ों लोग अपंग हो चुके हैं।

राष्ट्रपति का आश्वासन

राष्ट्रपति मुर्मू ने भरोसा दिलाया कि सरकार बस्तर में शांति और विकास के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि बस्तरवासियों के बेहतर भविष्य के प्रति सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जल्द ही उन्हें राहत मिलेगी।

बस्तरवासियों की अपील

प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि माओवादी हमलों से न केवल शरीर को नुकसान पहुंचा है, बल्कि मानसिक रूप से भी वे पूरी तरह टूट चुके हैं। आदिवासियों ने घर, जमीन और संस्कृति को भी बर्बाद कर दिया है। बस्तर में 8,000 से अधिक लोग पिछले ढाई दशकों में माओवादी हिंसा के शिकार हुए हैं। आज भी कई लोग नक्सलियों के डर के साये में जीने को मजबूर हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!