रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शातिर चोरों ने एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चारों ने गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख की डायमंड ज्वेलरी की चोरी कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एसी कोच में एक कारोबारी की पत्नी सफर कर रही थी। जिसने अपने कीमती पर्स मेें हीरे की चार अंगूठी सहित 65 लाख की ज्वेलरी और 45 हजार कैश रखे थे। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित महिला ने रायपुर जीआरपी में दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम राजनांदगांव से भिलाई के बीच घटित होने की संभावना जतायी जा रही है। जीआरपी के अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र-गोंदिया के रहने वाले बिजनेसमैन दिनेश भाई पटेल की पत्नी हिना शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थीं। हिना ने गोंदिया से ट्रेन पकड़ी और ए-1 कोच में सवार हुई थीं। राजनांदगांव से भिलाई-3 स्टेशन के बीच शातिर चोरों ने महिला के कीमती पर्स पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने बताया कि उसके बैग में 35 लाख रुपए कीमत का एक हार, 25 लाख रुपए कीमत का दूसरा हार और लगभग 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की चार अंगूठी सहित 65 लाख रुपए की ज्वेलरी रखी थी। इसके साथ ही पर्स में 45 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन भी रखा हुआ था। जिसे चोर पर्स के साथ चोरी कर फरार हो गये। चलती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए इस चोरी की शिकार हिना ने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है। हिना ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया कि जैसे ही ट्रेन 4 अप्रैल की सुबह साढ़े 4 बजे के करीब राजनांदगांव पहुंची, तब उनकी आंख लग गई। आधे घंटे बाद सुबह 5 बजे दुर्ग से ट्रेन छूटने के बाद उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है। जिसके बाद उन्होने कोच के बर्थ के आसपास और नीचे पर्स की काफी खोजबीन की, लेकिन जब पर्स नहीं मिला, तो रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने राजनांदगांव से भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच होने की संभावना जता रही है। रायपुर जीआरपी ने इस मामले में जीरो में अपराध दर्ज करने के बाद जीआरपी थाना भिलाई-3 में मामला दर्ज किया गया। शिकायत दर्ज करने के बाद रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। Post Views: 145 Please Share With Your Friends Also Post navigation Rape with dead body: नाबालिग हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलासा … पहले की हत्या फिर शव के साथ किया दुष्कर्म …. CG CRIME NEWS : पत्नी को पीट रहा था बेटा, बीच बचाव करने आए पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, मौके पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत