Attack in Shiv Mandir Premises : उत्तर प्रदेश के भदोही में एक शिव मंदिर के निर्माण स्थल पर एक दर्जन से अधिक हथियारबंद हमलावरों ने कथित तौर पर हमला किया, जिसमें कर्नाटक के एक व्यक्ति और मंदिर की महंत माता राज लक्ष्मी मंदा के सहयोगियों सहित पांच लोग घायल हो गए। ज्ञानपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि, यह घटना सुंदरवन कटेबना में 31 मार्च को घटी। मंदिर परिसर में हंगामे की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले। पुलिस ने हमले में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने बताया कि इस मामले में मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले सतीश रेड्डी की तहरीर पर 12 नामजद समेत कुछ अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कर्नाटक के रायचूर जिले के निवासी सतीश रेड्डी (35) यहां वर्ष 2023 से राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के तहत बन रहे शिव मंदिर का काम देख रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, घटना के दिन एक बाइक पर सवार अजय सरोज और पिंटू सरोज आये और ट्रस्ट से जुड़े वासू दूबे से उलझ गए और गाली गलौज के साथ मारपीट की तथा देर शाम वासू दूबे डेढ़ दर्जन से ज़्यादा लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर मंदिर परिसर पहुंचे और हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। Post Views: 207 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : सौतेली मां और सगी चाची ने कराई नाबालिग बेटे की हत्या …. 50 हजार रुपये में दी थी सुपारी …. CG : शिक्षक से 7 लाख की लूट, आरोपियों ने इस तरह से बनाया था शिकार, पुलिस ने आरोपी को…