कवर्धा : कवर्धा पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से बड़े पैमाने पर सोने के जेवरात और कैश बरामद कर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि रायपुर के दो सेल्स मैन बगैर दस्तावेज के करीब 3 करोड़ रूपये के सोने के जेवरात और 8.40 लाख रूपये कैश लेकर रवाना हुए थे। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद सेल्समैन कैश और ज्वैलरी के वैधानिक दस्तावेज नही दिखा पाये। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कैश और सोने के जेवर को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कवर्धा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग कार में अवैध तरीके से सोना और कैश लेकर जा रहे है। इस बात की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर द्वारा बताये कार के पहुंचते ही पुलिस पार्टी ने उसे रोक लिया। कार में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर उन्होने खुद को रायपुर के टिकरापारा भगत चौक निवासी उमाशंकर साहू और बैरन बाजार फव्वारा चौक निवासी जावेद जिवानी होना बताया। इसके बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से पुलिस ने 4 किलो सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ बतायी जा रही है। इसके साथ ही दोनों युवकों के पास से 8 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश के दस्तावेज मांगने पर दोनों युवक कुछ भी संतोषजनक जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने सारा सोना और कैश जब्त कर दोनों युवको को हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले में कवर्धा पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले की सूचना आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को भी दे दी है। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग और जीएसटी विभाग द्वारा जांच कर पूरी की जायेगी। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई के बाद सराफा कारोबार मेें टैक्स चोरी कर अवैध तरीके से कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में जांच के बाद इससे जुड़े अन्य कारोबारियों पर भी बड़ा एक्शन होने की उम्मींद है। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा …. तंत्र-मंत्र नहीं, इस वजह से मुस्कान ने की थी पति की हत्या स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों के पिता के साथ संबंध बनाती थी टीचर, वीडियो भी करती थी रिकॉर्ड, फिर शुरू होता था असली खेल