Woman Gave Birth To Three Children : बैतूल में प्रसूति का एक बेहद दुर्लभ मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। वहीं सबसे खास बात ये है कि, इस तरह का दुर्लभ प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने करवाया और जच्चा बच्चा को प्रसव के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया। बता दें कि, यह मामला बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के बोरी गाँव का है। जहां 1 अप्रैल की शाम सुशीला नाम की महिला को प्रसव पीड़ा के बाद भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। महिला ने पहले एक शिशु को जन्म दिया और इसके कुछ देर बाद ही उसे दोबारा प्रसव पीड़ा हुई। दूसरी बार में महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया। तीनों बच्चे जन्म के बाद से पूरी तरह स्वस्थ्य हैं । तीनों का वजन भी ठीक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफल प्रसव के बाद महिला और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। अस्पताल में महिला और तीनों बच्चे जनरल वार्ड में भर्ती हैं और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। महिला के पहले भी एक बेटी बेटा हैं यानि अब उसके कुल पांच संताने हो गई हैं । डॉक्टरो के अनुसार ना सिर्फ ये एक दुर्लभ मामला है बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह का सफल और सुरक्षित प्रसव करवाना सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का भी एक बड़ा उदाहरण बना है । Post Views: 203 Please Share With Your Friends Also Post navigation दोस्त की बीवी को बनाया हवस का शिकार …. फिर देने लगा बदनाम करने की धमकी, उसके बाद जानें क्या हुआ अंजाम कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा : 8 लोग फंसे, 6 की दर्दनाक मौत … 2 लोगों की तलाश जारी