बलरामपुर : बलरामपुर जिले में हाथियों के हमले से भय का माहौल बना हुआ है। ताजा घटना पस्ता थाना के ग्राम घाघरा में हुई, जहां हाथी के हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में अन्य ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। जानकारी अनुसार, थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम कोचली निवासी दिनेश गोंड (35) तीन अन्य ग्रामीणों के साथ खेतों की रखवाली के लिए गए थे। इसी दौरान एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया। दिनेश गोंड उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी ग्रामीण किसी तरह वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र, बलरामपुर भेजा गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में रामानुजगंज क्षेत्र में दो हाथियों ने हमला कर एक महिला सहित दो लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद एक अन्य हाथी ने शंकरगढ़ के सिलियारिकोना गांव में एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर गांव-गांव में लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटी हुई है। Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : मासूम भाई-बहन की मौतः तालाब में डूब रहे भाई को बचाने बहन ने लगा दी छलांग …. दोनों की मौत, परिवार में पसरा मातम CG Breaking : बन्दर के हमले से डरी हुई बच्ची फिसल कर 200 फीट गहरी खाई में गिरी रेस्क्यू अभियान जारी