CG Crime : प्रेम प्रसंग के चलते कम्प्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से हत्या, संदेही हिरासत में….

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग ने एक युवक की जान ले ली। गेरसा धान खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर दया साहू की बीती रात बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है और प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह मानकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि दया साहू का एक शख्स से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने दया पर हमला कर दिया। उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे पहले धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

अफसोस, रास्ते में ही दया ने दम तोड़ दिया। सूत्रों का कहना है कि दया साहू का तराईमार गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। आशंका है कि इसी रंजिश में आरोपी ने उसकी जान ले ली। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या प्रेम त्रिकोण का नतीजा हो सकती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की गहराई से जांच शुरू की।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!