बसना : छत्तीसगढ़ के बसना जिले के सरायपाली में एक लॉज में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने लॉज संचालक अंकित पटेल को हिरासत में ले लिया, जबकि उसका सहयोगी संतोष दास मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई शुरू की है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉज में एक युवती के साथ छेड़छाड़ हो रही है। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने लॉज पर दबिश दी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने देखा कि युवती के साथ गलत हरकत की जा रही थी। जांच में पता चला कि यह लॉज लंबे समय से देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था। पुलिस ने तत्काल लॉज संचालक अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन संतोष दास भागने में सफल रहा। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सरायपाली की इस ताजा घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस का कहना है कि देह व्यापार के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। अंकित पटेल से पूछताछ में इस रैकेट के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही फरार संतोष दास की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। Post Views: 220 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : डॉक्टर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, अस्पताल पहुंचे आक्रोशित परिजन और पुलिस शादीशुदा आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ाई भाजपा नेत्री, बेरहमी से हुई पिटाई, अश्लील चैट भी हुआ वायरल