रायपुर : छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी ने बच्चों और शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव का फैसला लिया है। नया शेड्यूल लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है, ताकि भीषण गर्मी से छात्रों और स्टाफ को राहत मिल सके। आदेश के मुताबिक, गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह जल्दी शुरू करने और दोपहर से पहले खत्म करने की व्यवस्था की गई है। यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई पर पड़ने वाले गर्मी के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया है। नया शेड्यूल तत्काल प्रभाव से लागू होगा और गर्मी के मौसम तक जारी रहेगा। Post Views: 207 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर के युवाओं ने नशे के खिलाफ विधायक को सौंपा ज्ञापन, नशीली दवाओं की बढ़ती लत पर रोक लगाने की मांग CG Breaking : पेट्रोल 1 रुपए और गैस सिलेंडर 45 रुपए सस्ता, आज से ही लागू हो गए हैं नए रेट, नवरात्रि में आम जनता को बड़ी राहत