विधायक प्रबोध मिंज ने विभिन्न निर्माण कार्यों की दी स्वीकृति

लखनपुर / दिनेश बारी 20/09/2024

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगसी और तुरना में निशुल्क साइकिल वितरण किया और ग्राम कटिंदा और इरगवा में 20-20 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया।

लखनपुर कुन्नी मंडल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रबोध मिंज ने शासकीय हाई स्कूल अमगसी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरना में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्राचार्या स्नेहलता त्रिपाठी और तुरना विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश महंत ने पुष्प माला से उनका स्वागत किया। दोनों विद्यालयों में निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण किया गया।

विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए प्राचार्यों ने साइकिल स्टैंड की मांग की, जिसे विधायक ने तुरंत स्वीकृत कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शासकीय हाई स्कूल अमगसी में छत पर शेड निर्माण की भी घोषणा की गई। ग्राम पंचायत कटिंदा और इरगवा में 20-20 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया।

ग्रामवासियों ने शैला कर्मा नृत्य कर भव्य स्वागत किया। अपने उद्बोधन में विधायक ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बीजेपी मंडल अध्यक्ष कुन्नी चंद्रिका यादव, राकेश साहू, सुनिल सिंह, जमुना प्रसाद, जय ईश्वर सिंह, आदित्य प्रजापति, राम राजवाड़े, अजीत सिंह, कृष्णा सिंह, प्रविण यादव, अभय बारी, दिनेश गुप्ता, कपिल राजवाड़े और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!