गौरेला-पैंड्रा-मरवाही. GPM जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने बिलासपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी के पुल के नीचे गिर गई. बोलेरो नदी में फूल विसर्जन कर रही महिला को ठोकर मारते हुए नीचे गिरी, जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं गाड़ी में सवार एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कोटमी गांव के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 112 की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा और पंचनामा कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा दिया. घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफेर किया जा रहा है. मृतकों के नाम:बाबू राम चौधरी निवासी मनेंद्रगढ़ जिलारमिता बाई जिला GPM घायलों के नाम:घायलभुवनेश्वर कुमार श्रीवास्तवसुनीत कुमार साहूतीरथ प्रसादभीम सायरामप्रसादशिव प्रसादधीर सायराकेश कुमारवहीं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लीना मंडावी भी जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए. Post Views: 223 Please Share With Your Friends Also Post navigation डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त …बाजार मूल्य 27 लाख 32 हजार 670 रुपए आंका गया वन विभाग की लापरवाही और मिलीभगत से बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई जारी