आरक्षण रोस्टर का पालन कराने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण संचालनालय से जिला स्तरीय व जनपद स्तरीय जिला समन्वयक/ ब्लाक समन्वयक/ प्रोग्रामर/ तकनीकी सहायक जैसे विभिन्न पदों की बतौर संविदा भर्ती निकाली गई। जिसमें जिला स्तर पर 62 पद व ब्लाक स्तर पर 130 पद का विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का आरक्षण रोस्टर का परिपालन नहीं करने का आरोप अशोक सोनवानी द्वारा लगाया गया है, उन्होने कहा कि जिसके कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए कोई भी पद आरक्षित नहीं किया गया है ।

इस मुद्दे को लेकर अशोक कुमार सोनवानी, पूर्व सदस्य राज्य खाद्य आयोग छत्तीसगढ़, के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई और विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया है ।

इसके अलावा अशोक कुमार सोनवानी ने सरगुजा संभाग में बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की, ताकि 100% स्थानीय युवाओं को भर्ती किया जा सके। इसके साथ ही, सरगुजा जिले में शक्कर कारखाना खोलने और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में प्री-मैट्रिक छात्रावास खोलने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया है । मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान देवनारायण सिंह एवं चित्रभान सिंह भी उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!