अंबिकापुर। सरगुजा जिले में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। 15 साल की छात्रा से प्रेमी और उसके दो साथियों ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपियों ने वीडियो बना लेने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर लगातार पांच दिन उसे बुलाते रहे। उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बनाई छात्रा को फंसाने की साजिशसरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर रहकर छात्रा पढ़ाई कर रही थी। घटना वाले दिन 9 मार्च को छात्रा अपने नाबालिग प्रेमी से मिलने गई थी। प्रेमी उसे अपने रिश्तेदार के मकान में ले गया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच प्रेमी के दो साथी यशवंत कुमार सिंह (22) और सुरेंद्र सिंह (20) भी वहां पहुंच गए। छात्रा को दोनों युवकों ने धमकाया कि उसका वीडियो बना लिया गया है। वह उसके साथ संबंध नहीं रखेगी, तो वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देंगे। धमकी से डर गई थी छात्राछात्रा को धमकी देकर उसके दोस्त और दोनों युवक पांच दिन तक रात में बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। छात्रा ने डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी। वह बुलाने पर रोज रात को घर से निकल जाती थी। दो से तीन घंटे बाद वापस चली जाती थी। रिश्तेदारों को हुआ शकपुलिस ने बताया कि छात्रा के रोज रात में निकलने पर रिश्तेदारों को संदेह हुआ। उन्होंने छात्रा की मां को जानकारी दी। छात्रा की मां जब उसे लेने पहुंची, तो छात्रा ने पूरी कहानी बताई। पीड़ित छात्रा को साथ लेकर मां ने दरिमा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। दरिमा पुलिस ने मामले में अपचारी बालक तथा आरोपित यशवंत कुमार और सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 64(2) (ढ), 70(2), 71, 3 (5) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। Post Views: 274 Please Share With Your Friends Also Post navigation सीएम साय ने 15 दिनों में सार्वजनिक नल और हैंडपंप ठीक करने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री बोले- लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल है छत्तीसगढ़ विधानसभा