कुसमी, 18 सितम्बर: बलरामपुर जिले के कुसमी अनुभाग के सामरी थाना अंतर्गत 11 वीं बटालियन भूताही कैंप में बुधवार की सुबह एक सीएफ जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दो जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब 11वीं बटालियन के सीएफ जवान अजय सिदार ने अपने साथियों पर इंसास राइफल से गोलियां चला दीं। गोली लगने से जवान रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से घबराकर जवान संदीप पांडेय बेहोश हो गए और बाद में सदमे से उनकी भी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना का कारण मिर्च नहीं देने के विवाद से जुड़ा है। अजय सिदार ने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगी थी, लेकिन मिर्च नहीं मिलने पर विवाद हो गया और अजय ने गुस्से में आकर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बलरामपुर एएसपी शैलेश पांडेय (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया: “गोली लगने से एक जवान की मौके पर मौत हो गई। एक जवान शॉक लगने से गिर गया, उसे कुसमी लाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डा. सतीश पैकरा ने कहा: “मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर में गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।” Post Views: 1,224 Please Share With Your Friends Also Post navigation स्वच्छता ही सेवा अभियान की अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने की शुरुवात लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज फुटबॉल मैच के फाइनल और पुरस्कार वितरण मे हुए शामिल