दिनेश बारी लखनपुर

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

लखनपुर थाना क्षेत्र के पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के बाहर दिनदहाड़े एक लूट की वारदात हुई। शुक्रवार, 21 मार्च को ग्राम लब्जी जामा निवासी प्रेम शंकर (45 वर्ष) बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें फुटकर पैसे देने के बहाने झांसे में लिया और लूटकर फरार हो गए।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने प्रेम शंकर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर नेशनल हाईवे-130 के चंदनई नदी के पास ले गए। वहां उन्होंने 500 रुपये के फुटकर पैसे मांगने का नाटक किया और इसी दौरान पीड़ित की जेब से पूरे 30 हजार रुपये निकाल लिए। लूट के बाद बदमाशों ने ग्रामीण को कपड़े में ईंट-पत्थर बांधकर पकड़ा दिया और उसे वार्ड क्रमांक 4 तालाब के पास उतारकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने तुरंत लखनपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जिला सहकारी बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। बाइक सवार बदमाशों की तलाश जारी है

भोले-भाले ग्रामीण बन रहे लुटेरों के शिकार

गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्रों से लखनपुर जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आने वाले भोले-भाले किसानों को बदमाश लगातार निशाना बना रहे हैं। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!