मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस जांच में जुटी लखनपुर/दिनेश बारी, 17 सितंबर 2024 लखनपुर थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात बाइक सवार की मौत हो गई। घटना कुंवरपुर जलाशय के खतरनाक अंधे मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह लाल रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट पहने हुए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्युरी में रखा है और जांच में जुटी हुई है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर दर्ज नंबर सही नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। Post Views: 550 Please Share With Your Friends Also Post navigation अनुपस्थित और विद्यालय में शराब का सेवन कर आने वाले शिक्षक निलंबित स्वच्छता ही सेवा अभियान की अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने की शुरुवात