शासकीयकरण की मांग तेज, मोदी की गारंटी को पूरा करने की अपील—मंत्रालय घेराव की चेतावनी उदयपुर। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर उदयपुर जनपद के 47 सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे 59 ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। सचिवों की प्रमुख मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गारंटी के तहत किए गए वादे को पूरा किया जाए। सचिवों का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे 01 अप्रैल 2025 को रायपुर में मंत्रालय का घेराव करेंगे। जनपद परिसर में चल रही इस हड़ताल में सचिवों का आक्रोश साफ नजर आ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है, ताकि ग्रामीण विकास योजनाओं का संचालन फिर से सुचारु हो सके।संरक्षक नसीम, नोहर साय, रामबिलास यादव, अध्यक्ष बाबूलाल, सचिव राजेश पैकरा, सदस्य रमेश पाण्डेय, सुरेश, तेज कुमार, खेलो सिंह, शारदा सिंह सहित सभी पंचायतों के सचिव शामिल रहे। Post Views: 233 Please Share With Your Friends Also Post navigation रामगढ़ सहित उदयपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में भीषण आग…वन्यजीवों का संकट गहराया, भालू और बंदर हो रहे आक्रामक निर्वाचन आयोग का बड़ फैसला: मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने अनिवार्य