जांजगीर जांजगीर-चांपा फजिला में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कि बस के सामने अचानक बाइक सवार के आ जाने से चालक उसे बचाने के प्रयास में बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया। जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। इस हादसे में 8 लोगों को गंभीर चोटे आई है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये सड़क दुर्घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहार्षी हाई स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई थी। तभी बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के दौरान चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया और अनियंत्रित बस सड़क पर दूसरे तरफ जाकर पलट गयी। हादसे के दौरान बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ एक्सप्रसे में बंदर रेल यात्रियों के लिए बना मुसीबत…6 स्टेशनों पर ट्रेन रोककर बंदर को उतारने की कोशिश रामगढ़ सहित उदयपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में भीषण आग…वन्यजीवों का संकट गहराया, भालू और बंदर हो रहे आक्रामक