ग्वालियर : छत्तीसगढ़ एक्सप्रसे में एक बंद रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया. ट्रेन में बंदर ने आगरा से लेकर ग्वालियर तक सफर किया. ट्रेन की AC कोच H-1 की छत पर बैठे बंदर को उतारने के लिए यात्री परेशान रहे. इस दौरान 6 स्टेशनों पर ट्रेन रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके कारण ट्रेन करीब पौने 2 घंटे लेट हो गई. बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक किया सफर पूरा मामला अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का है. यहां बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक का सफर किया. इस दौरान बंदर ट्रेन की AC कोच H-1 की छत पर उछलकूद करता रहा. ट्रेन को आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, बानमोर, ग्वालियर और डबरा स्टेशनों पर रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई. लेकिन शरारती बंद ट्रेन चलते ही फिर छत पर चढ़ जाता था. करंट लगने के बाद किया गया रेस्क्यू कई स्टेशनों पर जब रेलकर्मी और यात्री कोशिश कर के हार गए, तो ग्वालियर के डबरा में बंदर को उतारने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी वन विभाग की टीम को बंदर नहीं मिला. जैसे ही ट्रेन चली तो बंदर H-1 कोच की कपलिंग के बीच में छिपा बैठा था. जिसके बाद फिर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद वन विभाग ने बंदर का रेस्क्यू किया और ट्रेन आगे गई. कपलिंग में करंट लगने के कारण बंदर झुलस गया था. छत्तीसगढ़ एक्सप्रसे में एक बंद रेल यात्रियों के लिए मुसीबत Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation 14 वर्षों के बाद 8वीं कक्षा की बोर्ड जैसी केंद्रीकृत परीक्षा हुई प्रारंभ….उड़नदस्ता की टीम कर रही औचक निरीक्षण तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी…30 से अधिक यात्री हुए घायल