सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ स्थित सरिया देसी भट्टी के पास ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपाली निवासी दिवेश निषाद के रूप में हुई है। घटना के बाद रतनपाली के आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात चक्काजाम किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाइश देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं मामले को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। Post Views: 255 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ के खनिज राजस्व में वृद्धि …मिली अब तक की बड़ी उपलब्धि…इतने फीसदी हुई खनिज की वृद्धि सरगुजा एक्सीडेंट : ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दो लोगों की मौत …