हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी पोता गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त टांगी पुलिस ने किया जप्त, उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर का मामला सरगुजा/उदयपुर – सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे प्रार्थिया निशा कोर्राम ग्राम हरिहरपुर थाना उदयपुर द्वारा दिनांक 15/09/24 कों थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 15/09/24 के शाम को प्रार्थिया की माँ लक्ष्मनिया भैस चराने जंगल गई थी भैस चराकर वापस घर आ रही थी, इसी दौरान गाँव के मधु कोर्राम के द्वारा प्रार्थिया की माँ लक्ष्मनिया कों टांगी से सर कन्धा एवं गला मे मारपीट कर गंभीर चोट कारित किया गया हैं, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 206/24 धारा 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी मधु कोर्राम की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मधु कोर्राम उम्र 27 वर्ष साकिन हरिहरपुर थाना उदयपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों लक्षमनिया आरोपी कों उसके बीमार पिता का ईलाज ना कराने एवं ईलाज कराने के बाद भी पिता के ना बचने की बात बोल रही थी जिस बात पर आरोपी नाराज होकर आवेश मे आकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक सरजू राम राजवाड़े, आरक्षक रिंकू गुप्ता, देवेंद्र सिंह शामिल रहे। हम आपको बता दें कि आरोपी युवक और घायल महिला एक ही परिवार के सदस्य है आपस में दादी और पोता का रिश्ता है Post Views: 555 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर क्षेत्र के 60 श्रद्धालुओं ने किया रामलला और काशी विश्वनाथ का दर्शन ग्राम दावा के समीप खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, पत्नी का पैर और पति का कंधा कमर टूटा NH 130 पर हुआ हादसा