चार दिवसीय धार्मिक यात्रा में विभिन्न तीर्थो के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन लखनपुर/ दिनेश बारी 16/09/2024 लखनपुर के दुर्गा ब्रिक्स संचालक और पत्रकार सुरेश साहू ने अयोध्या और बनारस की धार्मिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में लगभग 60 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और उन्हें निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई। यात्रा की शुरुआत 12 सितंबर को जय बजरंग बस से हुई और सबसे पहले उत्तर प्रदेश के डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन किया गया। इसके बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान कर सरयू नदी में स्नान पश्चात श्री राम लला का दर्शन किया गया। इसके अलावा हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का दर्शन और पूजा अर्चना भी की गई। दूसरे दिन वाराणसी पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया और अगले दिन गंगा स्नान किया। इसके बाद काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन कर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा बनारस के विभिन्न धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों का भी दर्शन किया गया। श्रद्धालुओं ने दुर्गा ब्रिक्स और पत्रकार सुरेश साहू के प्रति आभार व्यक्त किया। इस बारे में जानकारी देते हुए सुरेश साहू ने इसे अपना सौभाग्य मानते हुए बताया की समाज सेवा के कार्य को निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जायेगा अगले वर्ष भी निशुल्क यात्रा लोगों को कराते रहने का संकल्प दोहराया है। Post Views: 298 Please Share With Your Friends Also Post navigation राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत पोता ने दादी पर टांगी से किया जानलेवा हमला, जिला चिकित्सालय में उपचार जारी