रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के तरकेला गांव में होली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे शराब के नशे में धुत बड़े भाई सुशील दास ने मामूली विवाद के बाद अपने छोटे भाई निर्मल दास (24) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, लेकिन शराब के नशे में बेकाबू हुए सुशील ने पास पड़ा डंडा उठा लिया और निर्मल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण निर्मल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी सुशील दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। Post Views: 303 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायगढ़ अलर्ट: हाथी का झुंड रायगढ़ रोड से क्रोंधा मुख्य मार्ग पर सड़क पार करते देखा गया Raigarh Accident Breaking :गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में GST अधिकारी की हुआ मौत