महिपालपुर आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि महिला की फोन पर बातचीत के तरीके से उसे उसके विरोध का कोई संकेत नहीं मिला. पुलिस ने बुधवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया. पीड़िता लंदन की निवासी है, और फरवरी में उसकी कैलाश से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. कैलाश पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार का निवासी है. अगले दिन अस्पताल पहुंची पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला रातभर होटल में ठहरी रही. बुधवार को महिला एक निजी अस्पताल गई, जहां उसने अपनी चिकित्सा जांच करवाई. अस्पताल से ही पुलिस को सूचित किया गया. महिला के बयान और चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कैलाश और वसीम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. भारत भ्रमण के लिए पहुंची थी ब्रिटिश महिला महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि वह लंबे समय से भारत की यात्रा करने की इच्छा रखती थी. सात मार्च को वह गोवा पहुंची और वहां से कैलाश को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. कैलाश ने गोवा आने में असमर्थता जताते हुए उसे दिल्ली आने का सुझाव दिया. पीड़िता मंगलवार शाम दिल्ली पहुंची और होटल में ठहरी. वहां कैलाश ने शराब पीने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने इसका विरोध किया और चिल्लाते हुए रिसेप्शन तक पहुंची, तब होटल कर्मचारी वसीम ने भी उसके साथ छेड़खानी की. Post Views: 269 Please Share With Your Friends Also Post navigation होली के मौके पर सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले…बुरा न मानो होली है, इस होली राहुलजी का भी घर बसे, यही कामना…पढे पूरी खबर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति प्रयासों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई नेताओं का आभार किया व्यक्त